ऑपरेशन लोटस को लेकर हेमंत खंडेलवाल ने खोल दिए बड़े राज, बोले- पर्दे के पीछे रहकर बहुत काम किए

Edited By meena, Updated: 07 Jul, 2025 01:12 PM

hemant khandelwal revealed big secrets about operation lotus

भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल रविवार रात पहली बार अपने गृह नगर बैतलू पहुंचे...

बैतूल (रामकिशोर पंवार) : भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल रविवार रात पहली बार अपने गृह नगर बैतलू पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया के सामने कई बड़े राज बताकर सबको चौंका डाला। 2020 में चुनी गई कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को वर्ष 2020 को ऑपरेशन लोटस के तहत गिराने में अहम भूमिका निभाने का बड़ा खुलासा किया।

PunjabKesari

बैतूल के विजय भवन भाजपा कार्यालय में हुए सम्मान समारोह में उन्होंने पार्टी से जुड़ी कई बातें साझा की और कहा कि पार्टी अनुशासन से चलती है, चाहे कोई भी पद पर हो। खंडेलवाल ने कहा कि मुझे पिछला लोकसभा चुनाव प्रदेश संयोजक के रूप में सौंपा गया था। मैंने कभी मंच पर आने या मीडिया में आने की कोशिश नहीं की। यूपी की जिम्मेदारी से लेकर कमलनाथ सरकार को जमीदोंज करने वाले बहुचर्चित ऑपरेशन लोटस में बेंगलुरु मिशन तक में भूमिका निभाई थी। हमेशा पर्दे के पीछे रहकर काम किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब पार्टी में कोई भी अनुशासन के खिलाफ गया तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा एक अनुशासित दल है। पार्टी में कोई भी हो, अनुशासनहीनता स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता को सम्मान और प्रेम मिलना चाहिए।

PunjabKesari

खंडेलवाल ने कहा, 1996 में शाहपुर के 35 गांव ऐसे थे, जहां पार्टी का कोई कार्यकर्ता नहीं मिलता था, चाय तक मिलना मुश्किल था। एक अपाहिज कार्यकर्ता किसी तरह व्यवस्था करता था। आज वही भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत से समुद्र जैसी बन चुकी है।

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कुछ दल परिवार से चलते हैं, कुछ समाज विशेष के लिए बने हैं। भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। कार्यकर्ता चाह ले तो कोई चुनाव हरा नहीं सकता। अगर कार्यकर्ता निराश हो जाए तो हम कुछ नहीं कर सकते। खंडेलवाल ने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हुए कहा, देश नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व में अग्रणी बन रहा है। अगले 10 साल में भारत दुनिया का सिरमौर बनेगा।

PunjabKesari

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। कार्यकर्ता केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाए। अपने भाषण के अंत में उन्होंने कहा, इस सप्ताह दो चमत्कार हुए। पहला- जब केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया। दूसरा- आज सुबह से जो स्नेह और सम्मान मिला, वह जीवन भर याद रहेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!