Edited By Desh sharma, Updated: 01 Nov, 2025 06:48 PM

खंडवा में मुस्लिमों का सनातन धर्म अपनाने का सिलसिला जारी है। अब “मोहम्मद खान” ने “आई लव महादेव” कहकर सनातन धर्म अपना लिया है। खंडवा में मोहम्मद खान पिता रशीद निवासी अमलपुरा ने महादेवगढ़ मंदिर पर आकर मोहम्मद से महादेव की यात्रा की शुरुआत की ।
खंडवा( मुश्ताक मंसूरी): खंडवा में मुस्लिमों का सनातन धर्म अपनाने का सिलसिला जारी है। अब “मोहम्मद खान” ने “आई लव महादेव” कहकर सनातन धर्म अपना लिया है। खंडवा में मोहम्मद खान पिता रशीद निवासी अमलपुरा ने महादेवगढ़ मंदिर पर आकर मोहम्मद से महादेव की यात्रा की शुरुआत की । देवउठनी एकादशी के दिन महादेवगढ़ मंदिर पर पंडित प्रमोद खेड़े द्वारा 10 विधि स्नान जिसमें गाय का गोबर एवं गोमूत्र गंगा जल, गाय माता का दूध, दही, पंचामृत, तुलसी मिट्टी हल्दी का उबटन लगाकर एवं मुंडन संस्कार से शुद्धिकरण कार्यक्रम कराया गया।
इसके बाद मोहम्मद से महादेव बने शख्स ने भोलेनाथ का अभिषेक पूजन करके आरती की और सनातन धर्म का जयकारा लगाया। इसके साथ मैं महादेवगढ़ वाले महाकाल की जय के उद्घोष के साथ ‘आई लव महादेव’ के नारे भी लगे। पूर्व में इमाम के बेटे मुस्तफा जो मारुति नंदन बने थे, उनके द्वारा भी गंगाजल से मोहम्मद का स्नान करवाया गया एवं मोहम्मद से महादेव की यात्रा की शुरुआत हुई। इस मौके पर मोहम्मद से महादेव बने युवक ने कहा कि उन्हें बचपन से ही सनातन धर्म से लगाव था।
इस कार्यक्रम में महादेवगढ़ मंदिर के संरक्षक अशोक पालीवाल ने बताया कि इस वर्ष में यह 14 युवाओं की घर वापसी है। साथ ही 30 से अधिक बहनों ने भी हिंदू युवाओं से विवाह कर सनातन धर्म स्वीकार किया है ।