घर के अंदर से आ रही थी चीखने की आवाज, दीवार फांदकर 16 साल की बेटी ने लूटने से बचा ली मासूम की आबरू

Edited By meena, Updated: 02 Sep, 2025 06:54 PM

in panna a girl saved the honour of an innocent from being robbed

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में 16 साल की बेटी ने मासूम की आबरू लूटने से बचा ली...

पन्ना (टाइगर खान) : मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में 16 साल की बेटी ने मासूम की आबरू लुटने से बचा ली। मामला जिले के देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। जहां एक हैवान 7 साल की मासूम बच्ची को उसके ही घर के बाहर से अगवा कर उसके साथ हैवानियत करने लगा। लेकिन इसी बीच एक 16 वर्षीय लड़की ने फरिश्ता बनकर मासूम की जान बचा ली। समय रहते बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाली नाबालिग लड़की ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी से बच्ची को बचाया।

PunjabKesari

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में तनाव फैल गया। परिजनों ने फौरन देवेंद्रनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि 7 साल की पीड़ित बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी अचानक पड़ोस के ही एक 23 वर्षीय वहशी दरिंदे ने उसे अपनी हवस के चलते बहला फुसला कर अपने घर के अंदर ले गया और दोनों तरफ के दरवाजे लगाकर उसके साथ दुष्कर्म करने लगा, इस बीच बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर पास की एक 16 वर्षीय लड़की ने बहादुरी का परिचय दिया। वह तुरंत दीवार फांदकर उस घर में कूद गई, जहां बच्ची के साथ यह जघन्य अपराध हो रहा था। उसने बिना डरे आरोपी का सामना किया और मासूम को उसके चंगुल से छुड़ाया। इस घटना ने एक बार फिर समाज को झकझोर कर रख दिया है।

PunjabKesari

एसपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, और उससे पूछताछ जारी है। वहीं एसपी ने भी 16 वर्षीय बच्ची की सराहना की और कहा कि उसे पुरस्कृत करने के लिए भी उच्च अधिकारियों से निवेदन किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!