Edited By meena, Updated: 05 Jun, 2024 01:19 PM

जबलपुर में रेलवे कर्मचारी के परिवार ने सामूहिक आत्महत्या कर ली...
जबलपुर: जबलपुर में रेलवे कर्मचारी के परिवार ने सामूहिक आत्महत्या कर ली। घटना में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में रेलकर्मी उनकी पत्नी और दो बेटियां शामिल है। फिलहाल आत्महत्या के कारण अज्ञात है। घटना भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के सिहोदा गांव के समीप रेल्वे ट्रैक की है। सूचना पर पुलिस और रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे हैं और घटना की जांच कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, रेलवे कर्मचारी ने परिवार सहित सामूहिक आत्महत्या की है। जहां नरेंद्र चढ़ार ने ट्रेन के सामने कूदकर पूरे परिवार के साथ आत्महत्या की है। हादसे में पत्नी और 2 बेटियों के साथ रेल्वे कर्मचारी की मौत हो गई।