राहुल गांधी की तरह कांग्रेस भी कनफ्यूज है, प्रियंका को राजनीति में लाने से कुछ नहीं होगा- शिवराज

Edited By Vikas kumar, Updated: 24 Jan, 2019 03:28 PM

like rahul gandhi congress is confucius  shivraj singh

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस सरकार पर फिर निशाना साधा है। शिवराज ने कहा है कि ''कांग्रेस सरकार भी राहुल गांधी की तरह कनफ्यूज लगती है। भावांतर योजना के लिए राशि तो मैं सरकार में रहते हुये रख...

भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस सरकार पर फिर निशाना साधा है। शिवराज ने कहा है कि 'कांग्रेस सरकार भी राहुल गांधी की तरह कनफ्यूज लगती है। भावांतर योजना के लिए राशि तो मैं सरकार में रहते हुये रख आया था, लेकिन कांग्रेस सरकार कभी कहती है ये योजना बंद करेंगे, तो हमारे विरोध पर कहती है कि चालू रखेंगे, तो आखिर किसानों को पैसे देती क्यों नहीं?


उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस सरकार के राज में मध्यप्रदेश में अराजकता की स्थिति है। बीजेपी और इसके सहयोगी संगठनों के कार्यकर्ताओं की हत्याएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं और सरकार के मंत्री बचकाने बयान दे रहे हैं।' 
 


प्रियंका गांधी के महासिचव बनाए जाने पर शिवराज ने कहा कि 'प्रियंका गांधी को राजनीति में ले आना कांग्रेस का अंदरूनी मामला है। वो उस परिवार से हैं, जिसने वर्षों तक देश पर शासन किया है, लेकिन उन्हें राजनीति में लाने से कोई चमत्कार होने वाला नहीं है।'

PunjabKesari
 

बता दें कि कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी उत्तरप्रदेश और प्रियंका वाड्रा गांधी को पूर्वी उत्तरप्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी है। कांग्रेस पार्टी इसे अपनी मजबूती मान रही है तो वहीं बीजेपी लगातार इसको लेकर हमले कर रही है। इससे पहले भी शिवराज ने तंज कसते हुए कहा था कि 'एक ही परिवार की पार्टी है, एक अध्यक्ष है तो दूसरा अब महासचिव'।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!