मध्य प्रदेश का 53 वां जिला बना मऊगंज, CM शिवराज ने Rewa से की बड़ी घोषणा

Edited By meena, Updated: 04 Mar, 2023 05:32 PM

mauganj became the 53rd district of madhya pradesh cm shivraj announced

मऊगंज, नईगढ़ी, हनुमना और देवतालाब चार तहसील मिलाकर को मिलाकर प्रदेश का मऊगंज 53 नया जिला बना

रीवा(सुभाष मिश्रा): मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मऊगंज को जिला घोषित किया। मऊगंज, नईगढ़ी, हनुमना और देवतालाब चार तहसील मिलाकर को मिलाकर प्रदेश का मऊगंज 53 नया जिला बना। इसके साथ ही मऊगंज अब रीवा संभाग का सबसे बड़ा जिला बन गया है। 15 अगस्त को जिला मुख्यालय मऊगंज में झंडा फहराया जाएगा।

PunjabKesari

मऊगंज को जिला बनाए जाने को लेकर रीवा के डीएम ने सचिव मप्र शासन राजस्व विभाग मंत्रालय को अपना प्रस्ताव भेज था। मंजूरी मिलने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा की। मऊगंज जिला बनने से 1070 गांव सहित काफी आबादी रीवा से अलग हो जाएगी। इसके अलावा 10 राजस्व सर्किल और 264 पटवारी हल्के शामिल होंगे।

PunjabKesari

बता दें कि इससे पहले रीवा में 2817 गांव थे जबकि 12 तहसीलें शामिल थी। इसके अलावा 857 पटवारी हल्के और 42 राजस्व निरीक्षक मंडल थे। मऊगंज से रीवा मुख्यालय की बात करें तो वहां से दूरी लगभग 65 किलोमीटर है। ये लोग काफी समय से जिला बनाने की मांग कर रहे थे। मऊगंज को जिला बनाने को लेकर के साल 2008 में पहली बार सीएम शिवराज ने घोषणा की थी जो आज 4 मार्च को पूरी हो गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!