शरारती तत्वों ने मस्जिद में लगाई आग, धार्मिक ग्रंथ जलकर हुए खाक, 2 आरोपी गिरफ्तार

Edited By meena, Updated: 24 Oct, 2025 07:02 PM

miscreants set fire to a mosque in chhatarpur

छतरपुर के हरपालपुर थाना के इमलिया गांव की एक मस्जिद मे कुछ शरारती तत्वो ने मस्जिद के अंदर आग लगा दी...

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर के हरपालपुर थाना के इमलिया गांव की एक मस्जिद मे कुछ शरारती तत्वो ने मस्जिद के अंदर आग लगा दी। आज सुबह जब मस्जिद के इमाम पहुंचे तो मस्जिद मे धामिर्क ग्रंथ सहित अन्य चीजे जली हुई पाई गई। आग लगने की घटना के बारे में गांव में लोगों को जैसे ही जानकारी लगी तो मस्जिद से जुड़े लोग इकट्ठा हो गये और हरपालपुर थाना पुलिस को जानकारी दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल गांव पहुंचा और आगजनी की वारदात की तफ्तीश शुरु कर दी।

PunjabKesari

पुलिस ने इस घटना मे लिप्त छह शरारती तत्वों पर मामला दर्ज किया है और घटना के मास्टर माईंड हर्ष पटैरिया और मनोज पटैरिया को उत्तरप्रदेश के महोबा से गिरफ्तार किया है और इस घटना में लिप्त कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

PunjabKesari

पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि हरपालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम इमलिया में 23-24 अक्टूबर की दरम्यानी रात कुछ असामाजिक तत्वों ने मस्जिद में धार्मिक दस्तावेजों को जलाने का प्रयास किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा और 326(छ) बीएनएस की गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। दो मुख्य आरोपियों हर्ष पटैरिया और मनोज पटैरिया को गिरफ्तार किया गया है, जबकि चार अन्य की तलाश जारी है। पूर्व में भी इनमें से दो आरोपी इसी प्रकार की घटना में शामिल रहे हैं। एसपी ने स्पष्ट किया कि धार्मिक माहौल बिगाड़ने वालों पर किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसपी ने अन्य फरार आरोपियों पर 5 हजार रूपए का इनाम भी घोषित किया है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!