MP के मदरसों में भी राष्ट्रगान हो सकता है अनिवार्य, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए संकेत

Edited By meena, Updated: 13 May, 2022 06:03 PM

national anthem may be mandatory in madrasas in mp too

यूपी के बाद अब एमपी में भी गृहमंत्री नरोत्तम ने राष्ट्रगान को हर जगह अनिवार्य करने के संकेत दिए हैं। गृहमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश के मदरसों में भी राष्ट्रगान अनिवार्य हो सकता है। उन्होंने कहा कि देश का राष्ट्र गान है। राष्ट्रगान सब जगह होना...

भोपाल(प्रतुल पाराशर): यूपी के बाद अब एमपी में भी गृहमंत्री नरोत्तम ने राष्ट्रगान को हर जगह अनिवार्य करने के संकेत दिए हैं। गृहमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश के मदरसों में भी राष्ट्रगान अनिवार्य हो सकता है। उन्होंने कहा कि देश का राष्ट्र गान है। राष्ट्रगान सब जगह होना चाहिए। मदरसे में राष्ट्रगान की अनिवार्यता पर कहा कि विचारणीय बिंदु है विचार किया जा सकता है। धार्मिक स्थल क्या राष्ट्रगान सभी जगह होना चाहिए।

PunjabKesari

आपको बता दें कि यूपी में योगी सरकार ने हाल ही में राज्य के स्कूलों की तरह की मदरसों में भी राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया गया है। आदेश के अनुसार ये आदेश मान्यता प्राप्त अनुदानित और गैर अनुदानित सभी मदरसों में लागू होगा। मदरसा शिक्षा परिषद ने मदरसों में पढ़ाई से पूर्व राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया है। यूपी में रमजान की छुट्टियों के बाद खुल रहे सभी मदरसों में अब पढ़ाई से पहले राष्ट्रगान होगा और दुआएं भी मांगी जाएंगी। 
 

 

Related Story

Punjab Kesari MP ads
India

Australia

Match will be start at 22 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!