Edited By Desh sharma, Updated: 05 Dec, 2025 09:55 PM

मध्यप्रदेश की स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स (STSF) और वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (WCCB) की जॉइंट टीम ने को एक बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। ज्वाइंट टीम ने नर्मदापुरम के सतपुडा टाइगर रिजर्व में 2015 में टाइगर और पेंगोलिन के शिकार के मामले में फरार...
(नर्मदापुरम): मध्यप्रदेश की स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स (STSF) और वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (WCCB) की जॉइंट टीम ने को एक बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। ज्वाइंट टीम ने नर्मदापुरम के सतपुडा टाइगर रिजर्व में 2015 में टाइगर और पेंगोलिन के शिकार के मामले में फरार इंटरनेशनल कुख्यात बाघ तस्कर महिला यांगचेन लाचुंगपा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
STSF और वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (WCCB) का ज्वाइंट आपरेशन
गौर करने वाली बात है कि यांगचेन लाचुंगपा पिछले 10 साल से फरार थी । स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स (STSF) और वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (WCCB) की टीम लगातार अपने मिशन पर एक्टिव थी।
7 डिग्री तापमान पर चीन सीमा के पास से दबोचा
टीम ने यांगचेन लाचुंगपा को माइनस 7 डिग्री तापमान पर चीन सीमा के पास से दबोचा है। इंटरनेशनल तस्कर को पकड़ने के लिए टीम कई महीनों से उसकी मूवमेंट को वाच कर रही थी। आज टीम तो वो सफलता मिल ही गई जिस पर वो लगातार काम कर रही थी। बाघ और दूसरे पशुओं के अंगों की तस्करी करने वाली लाचुंगपा अपने लगातार ठिकाने बदलती रहती थी। लेकिन टीम ने जाल बिछाते हुए उसे सिक्किम से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली।
इस आपरेशन में ज्वाइंट टीम को मौसम संबंधी दिक्कतों से भी दो –चार होना पड़ा। माइनस 7 डिग्री तापमान में कई घंटे की घेराबंदी के बाद आखिरकार सिक्किम के मंगन इलाके से इंटरनेशनल तस्कर को पकडा गया। गिरफ्तार करने के बाद उसे मध्यप्रदेश लाया जाएगा।
यांगचेन लाचुंगपा की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल ने 195 देशों में अलर्ट जारी किया था
आपको बता देते हैं कि वन्य जीव तस्कर यांगचेन लाचुंगपा मूलत तिब्बत की है। उसका पति भी कुख्यात वन्य तस्कर था जिसका नाम जयय तामंग था । तामंग ने भारत से नेपाल और तिब्बत होते हुए चीन तक वन्य जीवों के अंगों की तस्करी की थी। दोनों अंतरराष्ट्रीय गिरोह से जुड़े थे। यांगचेन लाचुंगपा की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल ने 195 देशों में अलर्ट जारी किया था।