Edited By Desh sharma, Updated: 04 Nov, 2025 09:43 PM

किन्नर से दुष्कर्म मामले में फरार इनामी पंकज जैन को पकड़ लिया गया है। राह चलते पीथमपुर के सफाई मित्र ने पंकज को पहचान कर होटल से पकड़वाया है। इस दौरन उसने सफाई मित्र से विवाद भी किया।
इंदौर (सचिन बहरानी): किन्नर से दुष्कर्म मामले में फरार इनामी पंकज जैन को पकड़ लिया गया है। राह चलते पीथमपुर के सफाई मित्र ने पंकज को पहचान कर होटल से पकड़वाया है। इस दौरन उसने सफाई मित्र से विवाद भी किया।
आरोपी काफी समय से चंदन नगर क्षेत्र में फरारी काट रहा था। सफाई मित्र ने बताया उसने खुद भी प्रधानमंत्री को इस मामले में शिकायत की थी। जब से यह मामला चल रहा है तब से पंकज ने अपना हुलिया बदल दिया और बाल भी कटा लिए थे।