Edited By meena, Updated: 25 Jul, 2023 06:12 PM
मध्य प्रदेश में लोकायुक्त का छापा पड़ा तो कार्रवाई से बचने के लिए रिश्वत लेने वाले पटवारी ने नोट चबा लिए...
कटनी(संजीव वर्मा): मध्य प्रदेश में एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां लोकायुक्त का छापा पड़ा तो कार्रवाई से बचने के लिए रिश्वत लेने वाले पटवारी ने नोट चबा लिए। लेकिन लोकायुक्त तो भी फिर लोकायुक्त ही है, वे पटवारी को लेकर सीधे जिला चिकित्सालय पहुंच गई, जहां डॉक्टर ने उससे चबाये हुए नोट उगवा लिए। घटना कटनी जिले के रीठी तहसील अंतर्गत बिलहरी ग्राम की है।

जानकारी के मुताबिक लोकायुक्त जबलपुर के कमलकांत उइके के अनुसार कटनी जिले के बडखेरा निवासी चंदन सिंह लोधी ने जबलपुर लोकयुक्त में शिकायत की थी कि उनके दादा की जमीन के सीमांकन के नाम पर बिलहरी हल्का पटवारी गजेंद्र सिंह द्वारा 5 हज़ार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। पहली किश्त 5 सौ रुपए ले चुका पटवारी दूसरी किश्त 45 सौ रुपए लेता रंगे हाथों पकड़ा गया।

शिकायत के बाद आज जब जबलपुर लोकायुक्त ने शिकायतकर्ता के हाथ बिलहरी में पटवारी गजेंद्र सिंह लोधी प्राइवेट ऑफिस में रिश्वत के पैसे दिलवा उसके अरेस्ट करने ही पहुंची थी। लेकिन पटवारी गजेंद्र सिंह ने लोकायुक्त की टीम को देख 45 सौ रुपए अपने मुंह में रख चबाने लगा।
लोकयुक्त की टीम ने बताया कि पटवारी के पैसे चबाते ही उसे तुरंत की कटनी जिला अस्पताल लाया गया जहां उसके मुंह से डॉक्टरों द्वारा पैसे रिकवर किए गए और बाकी के दस्तावेज जब्त किए जा रहे हैं।
