Edited By Vikas Tiwari, Updated: 22 Oct, 2025 03:59 PM

मध्यप्रदेश के धार जिले में बिजली की बचत और ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए सौर ऊर्जा को अपनाने का अभियान तेजी से चल रहा है। पीएम सूर्य क्रांति योजना के तहत उपभोक्ताओं को सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी दी जा रही है। जिले में अब तक 928 उपभोक्ताओं ने...
धार: मध्यप्रदेश के धार जिले में बिजली की बचत और ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए सौर ऊर्जा को अपनाने का अभियान तेजी से चल रहा है। पीएम सूर्य क्रांति योजना के तहत उपभोक्ताओं को सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी दी जा रही है। जिले में अब तक 928 उपभोक्ताओं ने इसका लाभ लिया है।

सोलर पैनल से हर महीने औसतन 20 से 25 लाख रुपए की बिजली बचत हो रही है, जिससे विद्युत वितरण कंपनी पर दबाव भी कम हुआ है। धार शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग सरकारी योजना का लाभ उठाकर बिजली की खपत और निर्भरता घटा रहे हैं। शहरी क्षेत्र में पिछले एक साल में 498 घरेलू और 78 व्यावसायिक आवेदन आए, जिनमें से 568 उपभोक्ताओं ने सोलर पैनल लगवाए। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 347 घरेलू और 37 व्यावसायिक आवेदन में से 360 लोगों ने पैनल लगाया।
एक सोलर यूनिट लगाने पर 18 हजार रुपए प्रति किलोवाट तक की सब्सिडी मिल रही है। औसतन 1 लाख 80 हजार रुपए खर्च कर 3 किलोवाट तक की यूनिट लगाई जा सकती है, जिससे हर माह 350 यूनिट तक बिजली का उत्पादन होता है। घर पर 200-250 यूनिट की खपत के बाद बचे हुए यूनिट विविकं को सप्लाई किए जाते हैं।