Edited By Himansh sharma, Updated: 18 Dec, 2025 02:26 PM

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पति-पत्नी के बीच चल रहे घरेलू विवाद अब खतरनाक मोड़ लेते नजर आ रहे हैं
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पति-पत्नी के बीच चल रहे घरेलू विवाद अब खतरनाक मोड़ लेते नजर आ रहे हैं। रिश्तों की कड़वाहट इतनी बढ़ रही है कि बदले की भावना में एक-दूसरे पर बेहद गंभीर और आपत्तिजनक आरोप लगाए जा रहे हैं।
ताजा मामला भोपाल शहर का है, जहां छह साल पहले प्रेम विवाह करने वाले एक दंपति का रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया। पति एक बिजनेसमैन है, जबकि पत्नी निजी संस्थान में कार्यरत है। समय के साथ दोनों के बीच मतभेद बढ़ते गए और मामला आखिरकार तलाक की अर्जी तक पहुंच गया। इसी बीच पत्नी ने थाने पहुंचकर ऐसा आरोप लगाया, जिसने पुलिस और समाज दोनों को चौंका दिया। पत्नी ने पति को न सिर्फ गुंडा और ड्रग तस्कर बताया, बल्कि उस पर लड़कियों की सप्लाई करने जैसे संगीन आरोप भी लगा दिए।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह मामला घरेलू कलह और तलाक विवाद से जुड़ा हुआ है, लेकिन लगाए गए आरोप बेहद गंभीर होने के कारण जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में अभी तक आरोपों की पुष्टि नहीं हो सकी है।
बढ़ती चिंता
भोपाल में हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां वैवाहिक विवाद बदनामी और कानूनी फंसाने के हथियार में बदलते दिख रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि बिना ठोस सबूत लगाए गए ऐसे आरोप न सिर्फ सामाजिक छवि को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि न्यायिक प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े करते हैं।
फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर मामले की निष्पक्ष जांच में जुटी है। सच्चाई जांच के बाद ही सामने आ सकेगी, लेकिन यह मामला एक बार फिर रिश्तों में बढ़ती कटुता और उसके खतरनाक परिणामों की ओर इशारा करता है।