रायपुर में Mega Health Camp 2025 बना मिसाल, हजारों को फ्री इलाज, बच्चों को मिला स्वर्ण प्राशन, कल राज्यपाल करेंगे समापन

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 21 Dec, 2025 07:56 PM

raipur mega health camp 2025 sets benchmark thousands get free treatment

राजधानी रायपुर के आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में 18 से 22 दिसंबर तक आयोजित मेगा हेल्थ कैंप–2025 में स्वास्थ्य, सेवा और समर्पण का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। शिविर के चौथे दिन रविवार को हजारों मरीजों ने निःशुल्क जांच, इलाज और दवाइयों का लाभ उठाया।...

रायपुर (पुष्पेंद्र सिंह): राजधानी रायपुर के आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में 18 से 22 दिसंबर तक आयोजित मेगा हेल्थ कैंप–2025 में स्वास्थ्य, सेवा और समर्पण का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। शिविर के चौथे दिन रविवार को हजारों मरीजों ने निःशुल्क जांच, इलाज और दवाइयों का लाभ उठाया। शिविर में देशभर से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं आम नागरिकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं रहीं।

PunjabKesari

रविवार को आयुर्वेद विभाग द्वारा 0 से 16 वर्ष तक के बच्चों के लिए स्वर्ण प्राशन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 1200 बच्चों को यह आयुर्वेदिक औषधि दी गई। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री मती लक्ष्मी राजवाड़े विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने बच्चों को स्वर्ण प्राशन कराते हुए कहा कि बचपन से ही स्वस्थ जीवन की नींव रखना जरूरी है। “पहला सुख निरोगी काया” को साकार करने की दिशा में यह पहल अत्यंत महत्वपूर्ण है।

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने रायपुर पश्चिम विधायक  राजेश मूणत के साथ शिविर के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन के अध्यक्ष  दीपक म्हसके भी मौजूद रहे। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए निरंतर प्रयासरत है और इस तरह के शिविर समाज के हर वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का सशक्त माध्यम हैं। विधायक राजेश मूणत ने बताया कि मेगा हेल्थ कैंप का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी नागरिक इलाज के अभाव में वंचित न रहे। गंभीर बीमारियों की समय रहते जांच और आधुनिक इलाज निःशुल्क उपलब्ध कराना इस आयोजन की आत्मा है। वहीं  दीपक म्हसके ने शिविर को जनसेवा और समर्पण का अनुकरणीय उदाहरण बताया।

PunjabKesari

शिविर में देश के 42 प्रतिष्ठित अस्पतालों के 55 विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कैंसर, हृदय रोग, हड्डी रोग, नेत्र, दंत, ईएनटी सहित कई विभागों में अत्याधुनिक तकनीक से जांच की जा रही है। MRI, CT स्कैन, एक्स-रे, सोनोग्राफी, ECG, इको और पैथोलॉजी जांच पूरी तरह निःशुल्क हैं। महिलाओं के लिए मैमोग्राफी और थर्मल स्कैनिंग से कैंसर जांच की सुविधा उपलब्ध है। दंत विभाग में AI आधारित मशीन से दो मिनट में रिपोर्ट मरीजों के व्हाट्सएप पर भेजी जा रही है। दिव्यांगजनों के लिए जयपुर फुट और कृत्रिम अंग निर्माण की विशेष व्यवस्था की गई है। ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी और श्रवण यंत्र भी निःशुल्क प्रदान किए जा रहे हैं। शिविर में करीब 1500 पैरामेडिकल स्टाफ और 500 स्वयंसेवक सेवाएं दे रहे हैं, जबकि मरीजों के लिए निःशुल्क भोजन और नाश्ते की व्यवस्था भी की गई है। आयोजकों के अनुसार रविवार को कुल 19,947 सेवाएं दी गईं। मेगा हेल्थ कैंप–2025 न सिर्फ स्वास्थ्य सुविधाओं का बड़ा मंच बना है, बल्कि मानवीय सेवा और सामाजिक सरोकारों की मजबूत मिसाल भी पेश कर रहा है। शिविर का भव्य समापन समारोह 22 दिसंबर को दोपहर 12 बजे आयोजित होगा, जिसमें राज्यपाल  रमेन डेका मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!