Edited By Vikas Tiwari, Updated: 16 Oct, 2025 03:02 PM

रतलाम जिला अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक और महिला पुलिसकर्मियों के साथ झूमाझटकी, मारपीट और गाली-गलौज करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में युवक पुलिसकर्मियों को पकड़कर जोर-जोर से चिल्ला रहा है कि "इन...
रतलाम: रतलाम जिला अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक और महिला पुलिसकर्मियों के साथ झूमाझटकी, मारपीट और गाली-गलौज करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में युवक पुलिसकर्मियों को पकड़कर जोर-जोर से चिल्ला रहा है कि "इन दोनों का मेडिकल करो, यह दोनों नशे में हैं।"
सूत्रों के मुताबिक, विवाद तब शुरू हुआ जब युवक अपने किसी परिजन को लेकर अस्पताल पहुंचा और डॉक्टर से बात में असहमति हुई। इसके बाद चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी ने थाना स्टेशन रोड के जवानों को बुलाया। पुलिस के अस्पताल पहुंचने पर युवक और महिला का यह विरोध और विवाद देखने को मिला। वायरल वीडियो में अस्पताल परिसर में मौजूद भीड़ और कुछ लोगों द्वारा मोबाइल से वीडियो बनाते हुए देखा जा सकता है। फिलहाल युवक पुलिस की अभिरक्षा में है। अस्पताल और पुलिस प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।