दूसरी औरत के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया पप्पू कनौजिया, चड्डी पहनकर पाइप से भागा, वायरल वीडियो ने खोली नेतागिरी की पोल

Edited By meena, Updated: 07 Aug, 2025 03:10 PM

rewa pappu kanaujia caught red handed with another woman

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में OBC महासभा के कथित प्रदेश स्तरीय नेता पप्पू कनौजिया की चरित्रहीन हरकतें...

रीवा (गोविंद सिंह) : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में OBC महासभा के कथित प्रदेश स्तरीय नेता पप्पू कनौजिया की चरित्रहीन हरकतें, दोहरे जीवन और दंभी नेतागिरी का पर्दाफाश तब हुआ जब बीती रात उसकी पत्नी ने उसे एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ लिया। यह सनसनीखेज मामला बिछिया थाना क्षेत्र स्थित पीएम आवास योजना के बहुमंजिला इमारत से जुड़ा है, जहां यह घटनाक्रम घटित हुआ।

PunjabKesari

घटना की पूरी कहानी: नेतागिरी से सीधे ‘स्पाइडर-मैन स्टाइल’ भागा पप्पू

सूत्रों के अनुसार, रात लगभग 11 बजे, उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब पप्पू कनौजिया की पत्नी ने उसे एक गैर महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। हंगामे के दौरान कथित नेता अपनी जान बचाने के लिए इमारत की तीसरी मंजिल से ड्रेनेज पाइप के सहारे अर्धनग्न अवस्था में उतरकर भाग निकला।

स्थानीय लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे यह व्यक्ति नेता का मुखौटा ओढ़कर समाज को गुमराह कर रहा था।

जातिवाद की राजनीति करने वाला निकला दोहरा चरित्रधारी!

यह वही पप्पू कनौजिया है, जो सोशल मीडिया पर OBC महासभा का स्वयंभू नेता बनकर जातिवाद की राजनीति करता रहता है। आए दिन फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट कर समाज को बांटने का प्रयास करने वाला यह शख्स अपने ही घर में विश्वासघात कर रहा था।

और ये भी पढ़े

    पत्नी ने आरोप लगाया कि वह लंबे समय से इस व्यक्ति की गतिविधियों को लेकर चिंतित थी, लेकिन इस बार वह अपने रिश्ते को बचाने के बजाय सच्चाई को समाज के सामने लाने का साहस कर बैठी।

    PunjabKesari

    सिटी एसपी राजीव पाठक ने दिए जांच के निर्देश

    घटना को गंभीरता से लेते हुए सिटी एसपी राजीव पाठक ने तत्काल बिछिया थाना प्रभारी को जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि “कानून से ऊपर कोई नहीं है, और यदि कोई व्यक्ति महिला सम्मान या सामाजिक मर्यादा को भंग करता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

    सवालों के घेरे में: क्या जातीय राजनीति के नाम पर ऐसे लोगों को मंच मिलना चाहिए?

    इस घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या जातीय संगठनों का नेतृत्व अब चरित्रहीन लोगों के हाथों में चला गया है? समाज को तोड़ने, भड़काने और झूठी नेतागिरी करने वालों पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Royal Challengers Bengaluru

      190/9

      20.0

      Punjab Kings

      184/7

      20.0

      Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

      RR 9.50
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!