Edited By meena, Updated: 19 Mar, 2025 12:52 PM

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में बांध में एक नाव के अचानक पलटने से उसमें सवार कई लोग डूब गए...
शिवपुरी : मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में बांध में एक नाव के अचानक पलटने से उसमें सवार कई लोग डूब गए। जिनमें से 8 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वही 7 लोग लापता हो गए। लापता लोगों में से 5 के शव बुधवार सुबह बरामद कर लिए गए हैं, वहीं दो लोगों की तलाश जारी है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि खनियाधाना थाना क्षेत्र के ग्राम राजा वन के आसपास के मजरो से ग्रामीण कल मंगलवार को माताटीला बांध के बीच में टापू पर बने मंदिर जा रहे थे। इसी बीच नाव अचानक पलटने से पानी में डूब गई। जिसमें करीब सात लोग डूब गए। कल से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। आज पांच ग्रामीणों के शव बरामद हुए हैं। इनमें से तीन महिलाएं एवं दो बच्चे शामिल हैं।
कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ टीमों के साथ मौके पर ही हैं। कलेक्टर चौधरी ने बताया कि पांच ग्रामीणों के शव बरामद हुआ है, इनमें से शारदा लोधी व दो बच्चों में कन्हा और शिवा और दो अन्य महिलाओं की पहचान अभी नहीं हुआ है। इस प्रकार कुल पांच लोगों के शव बरामद हुआ है। बाकी लोगों की तलाश जारी है।