बीजेपी की कलश यात्रा पर घिरी शिवराज सरकार, हाईकोर्ट ने थमाया नोटिस

Edited By meena, Updated: 12 Sep, 2020 01:33 PM

shivraj government surrounded by bjp s kalash yatra by high court

कोरोना काल में इंदौर जिले के सांवेर में निकाली गई राजनीतिक कलश यात्राओं में उमड़ी भारी भीड़ का मामला हाई कोर्ट पहुंच गया है। इसे लेकर दायर जनहित याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करते हुए डिवीजन बेंच ने शासन प्रशासन को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब...

इंदौर(सचिन बहरानी): कोरोना काल में इंदौर जिले के सांवेर में निकाली गई राजनीतिक कलश यात्राओं में उमड़ी भारी भीड़ का मामला हाई कोर्ट पहुंच गया है। इसे लेकर दायर जनहित याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करते हुए डिवीजन बेंच ने शासन प्रशासन को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब मांगा है। इंदौर के सांवेर विधानसभा में निकाली गई कलश यात्रा का मामला अब गर्माता जा रहे है। इस यात्रा को लेकर कमल भागवत द्वारा एडवोकेट अभिजीत यादव के माध्यम से जनहित याचिका दायर की गई है।

PunjabKesari

इसमें कहा गया है कि मप्र में उपचुनाव के कारण भारतीय जनता पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा जनसंपर्क तथा बड़े स्तर पर प्रचार के उद्देश्य से किये जा रहे आयोजनों में कोरोना महामारी के चलते हज़ारों की तादात में भीड़ इकट्ठा हो रही है जिससे कोरोना महामारी के फैलने का खतरा बढ़ गया है। इस पर तुरंत रोक न लगाई गई तो राष्ट्रीय स्तर पर नुकसान हो सकता है।

PunjabKesari

याचिका में प्रदेश की सांवेर विधानसभा में विशाल कलश यात्रा को लेकर भाजपा नेताओं के खिलाफ रा.सु.का. के अंतर्गत कार्यवाही करने की मांग और लापरवाह, गैरज़िम्मेदाराना और पक्षपाती पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!