Edited By meena, Updated: 03 May, 2021 08:40 PM
कटनी के जिला अस्पताल में उस समय हंगामा हो गया जब आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती मरीज की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया। इस बीच दोनों पक्षों में जमकर बवाल हुआ...
कटनी(संजीव वर्मा): कटनी के जिला अस्पताल में उस समय हंगामा हो गया जब आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती मरीज की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया। इस बीच दोनों पक्षों में जमकर बवाल हुआ।
दरअसल, कटनी के जिला अस्पताल में एक कोरोना संक्रमित मरीज ने दम तोड़ दिया। परिजन मरीज की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाए और आपा खो बैठे। उन्होंने अस्पताल में बवाल खड़ा कर दिया और स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाए। मौके पर माहौल को शांत कराया गया तो अस्पताल की नर्स ने भी परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए। नर्स ने परिजनों पर हाथापाई और अभद्र बर्ताव करने का आरोप लगाया।