जम्मू में तैनात BSF जवान की संदिग्ध मौत, परिजनों का आरोप कमांडेंट ने की है हत्या

Edited By meena, Updated: 03 Oct, 2020 03:33 PM

suspected death of bsf jawan posted in jammu

जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी पर तैनात मध्य प्रदेश के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बीएसएफ जवान चक्रपाणि तिवारी रीवा जिले का रहने वाला है। मृतक के परिजनों को हत्या की आशंका है। इसलिए उन्होंने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। परिजनों का आरोप...

रीवा(भूपेंद्र सिंह): जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी पर तैनात मध्य प्रदेश के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बीएसएफ जवान चक्रपाणि तिवारी रीवा जिले का रहने वाला है। मृतक के परिजनों को हत्या की आशंका है। इसलिए उन्होंने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। परिजनों का आरोप है कि कोरोना संक्रमित बताकर उनके बेटे की डेड बॉडी तक नहीं दी गई। मृतक के परिजनों के अनुसार, 29 सितंबर के दिन उन्हें सेक्टर से सूचना दी गई की चक्रपाणि तिवारी को गोली लगी है। इसके बाद उन्हें बताया गया कि जवान की मौत हो गई है। लेकिन साथ ही कहा गया कि जवान कोरोना पॉजिटिव था इसलिए उसकी डेडबॉडी परिजनों को नहीं दी जाएगी। 

PunjabKesari
इसके बाद परिजनों ने बीएसएफ कमांडेंट के ऊपर आरोप लगाया है कि उनके चक्रपाणि तिवारी की हत्या की गई है। मामले को रफा दफा करने व परिजनों को बहकाने के लिए कोरोना संक्रमण का बहाना बनाकर डेड बॉडी नहीं दी जा रही है।

PunjabKesari

बता दें कि मृतक बीएसएफ जवान रीवा के बिछिया थाना के लक्ष्मणपुर का रहने वाला था। वह जम्मू-कश्मीर के राजौरा सेक्टर में पदस्थ था। बताया जा रहा है कि बीते दिनों बीएसएफ के एक अफसर से चक्रपाणि की झड़प हो गई थी। चक्रपाणि का एक ऑडियों भी मिला है जिसमें वह अपने किसी बीएसएफ के साथी से फोन पर पूरी घटना की जानकारी दे रहा है। लेकिन इसी बीच चक्रपाणि तिवारी की सूचना आ गई। यही वजह है कि परिजनों को बेटे की हत्या का शक है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!