Edited By Desh sharma, Updated: 23 Jan, 2026 05:11 PM

उज्जैन के तराना में दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प के बाद माहौल तनावपूर्ण हैं।दो पक्षों में हुई झड़प के बाद बजरंग दल कार्यकर्ता से मारपीट हुई, जिसके बाद जमकर पथराव और बसों के साथ ही निजी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई।
उज्जैन (विशाल ठाकुर) :उज्जैन के तराना में दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प के बाद माहौल तनावपूर्ण हैं।दो पक्षों में हुई झड़प के बाद बजरंग दल कार्यकर्ता से मारपीट हुई, जिसके बाद जमकर पथराव और बसों के साथ ही निजी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। जानकारी के मुताबिक 10 से अधिक बसों को नुकसान पहुंचा है।
जिस बस स्टैंड पर हर रोज चहल-पहल रहती है और लोगों का आना-जाना लगा रहता है वहां पर सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं तराना बस स्टैंड के पीछे एक दुकान में आग की भेंट चढ़ गई, वैसे ये आग किसने लगाई है, इसके बारे में साफ नहीं पाया है।
तराना कस्बे में पिछली रात यानिकि गुरुवार रात दो पक्षों में विवाद हो गया था। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रुप ले लिया । इस विवाद से पूरे क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। दरसअल ये विवाद बस को रास्ता देने की बात को लेकर शुरू हुआ, जिसके बाद दो पक्ष आमने सामने आ गए और फिर जो हुआ उसने इलाके में दहशत फैला दी। हालांकि तराना तहसील में हुए इस सांप्रदायिक विवाद के बाद पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
आखिर क्या था विवाद का कारण?
तराना कस्बे में गुरुवार शाम को हुए इस विवाद के बाद बस स्टैंड पर खड़ी 10 से ज्यादा यात्री बसों को निशाना बनाया गया। इस लड़ाई में विश्व हिंदू परिषद के प्रचारक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दरअसल तराना के बड़े राम मंदिर के सामने सुखला गली में विवाद हुआ, पहले कहासुनी हुई, जिसके बाद मारपीट हुई।
जो जानकारी मिली है उसके अनुसार, विश्व हिंदू परिषद नगर मंत्री सोहेल ठाकुर मंदिर के सामने खड़े थे, इसी दौरान ईशान मिर्जा अपने साथियों के साथ वहां पंहुचा और सोहेल से कुछ बात हुई। इसी बात पर विवाद बढ़ा और कुछ युवकों ने सोहेल पर हमला कर दिया। इस हमले में सोहेल ठाकुर और उनके साथी गंभीर घायल हुए हैं। दोनों को पहले तराना अस्पताल ले जाया गया, जहां से उज्जैन रेफर कर दिया गया। वहीं इस पूरे मामले में जो गिरफ्तार किए हैं उनके नाम हैं...
1-सप्पन मिर्जा, मदारबड़ा
2-ईशान मिर्जा
3-शादाब उर्फ इडली
4-सलमान मिर्जा
5-रिजवान मिर्जा
जबकि आरोपी नावेद की तलाश जारी है.
क्या कहना है घायल का?
वहीं हमले में घायल सोहेल ठाकुर का कहना है कि वो संघ कार्यालय के पास बैठे थे, इसी दौरान वहीं 10 से 15 मुस्लिम युवक आए और उन पर हमला कर दिया। उन्होंने पास तेजधार हथियार थे। घायल का कहना है कि वो पहले से ही उनके टारगेट पर थे क्योंकि वो लव जिहाद के केस पकड़ चुके थे। हमला करने वाले 2 नंबर का करोबार करते हैं । वसंत पंचमी के कार्यक्रम को लेकर उन पर पहले ही वो नजर रख रहे थे। वहीं इस घटना की खबर फैलते ही कस्बे में भारी तनाव फैल गया और बस स्टैंड पर खड़ी बसों पर पथराव किया गया। हिंदूवादी संगठनों इस घटना पर आक्रोश जताया है ।