Edited By meena, Updated: 12 Sep, 2024 06:16 PM
आपने गणेश जी के देश-विदेश में कई मंदिर देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको इंदौर के ऐसे गणेश जी से रूबरू करवाएंगे...
इंदौर (सचिन बहरानी) : आपने गणेश जी के देश-विदेश में कई मंदिर देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको इंदौर के ऐसे गणेश जी से रूबरू करवाएंगे जो मोबाइल और चिट्ठियों के जरिये अपने भक्तों की प्रार्थना सुनते है और उसे पूरी भी करते हैं। इंदौर का 1200 साल पुराना श्री जूना चिंतामन गणेश मंदिर वैसे तो अपने आप में अनूठा है, लेकिन इस मंदिर की खास बात यह है कि यहां भगवान गणेश अपने भक्तों की फरियाद मोबाइल और चिट्ठी के माध्यम से सुनते हैं। यहां की मान्यता है कि भगवान अपने भक्तों की मनोकामना भी पूरी करते है।
इस मंदिर की ख्याति देश के विभिन्न राज्यों के साथ ही विदेशों में भी हैं। तभी तो देश के विभिन्न राज्यों के अलावा विदेशों से भक्त भगवान को फोन कर अपनी मनोकामना बताते हैं। यूं तो यहां रोजाना भक्तों की भीड़ उमड़ती है लेकिन गणेश चतुर्थी पर यहां का नजारा कुछ अलग ही रहता है।
इंदौर ही नहीं दूर दराज के इलाकों से श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर बप्पा के दरबार में हाजिरी लगाते है और बप्पा भी उन्हें कभी निराश नहीं करते और उनकी हर मनोकामना को पूरा करते है। अपने आप में अनोखा गणेश जी का यह मंदिर, दुनियाभर में प्रसिद्ध है। मंदिर का निर्माण परमार काल में करवाया गया था।