Edited By Vikas Tiwari, Updated: 18 Dec, 2025 03:33 PM

सरकारी नौकरी में तबादला आम तौर पर एक औपचारिक प्रक्रिया होती है, लेकिन खंडवा के पदम नगर थाना प्रभारी प्रवीण आर्य की विदाई ने इस परंपरा को पूरी तरह बदल दिया। ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने न सिर्फ शहर बल्कि पूरे जिले को भावुक कर दिया। पदम नगर थाना...
खंडवा (मुश्ताक मंसूरी): सरकारी नौकरी में तबादला आम तौर पर एक औपचारिक प्रक्रिया होती है, लेकिन खंडवा के पदम नगर थाना प्रभारी प्रवीण आर्य की विदाई ने इस परंपरा को पूरी तरह बदल दिया। ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने न सिर्फ शहर बल्कि पूरे जिले को भावुक कर दिया। पदम नगर थाना प्रभारी प्रवीण आर्य के तबादले पर थाना परिसर दुल्हन की तरह सजा, आतिशबाजी हुई, ढोल-ताशे बजे और पुलिसकर्मी ही नहीं, व्यापारी व आम नागरिक भी खुशी और भावुकता से झूमते नजर आए।

प्रवीण आर्य का तबादला पदम नगर थाने से कोतवाली थाना खंडवा में हुआ। विदाई समारोह में थाना स्टाफ, स्थानीय व्यापारी, दुकानदार और समाजसेवी बड़ी संख्या में शामिल हुए। पूरे थाना परिसर में रेड कारपेट बिछाई गई और फूलों से सजावट की गई, जो किसी वीआईपी सम्मान समारोह से कम नहीं थी।
आतिशबाजी, ढोल और भावुक पल
विदाई के दौरान थाना प्रभारी को फूल-मालाएं पहनाई गईं, जमकर आतिशबाजी हुई और पुलिसकर्मियों ने ढोल-ताशों पर नृत्य किया। कई पुलिसकर्मी और नागरिक इस दौरान भावुक होकर रोते नजर आए। यह दृश्य अपने आप में दुर्लभ था, जिसने यह साबित कर दिया कि जनता और पुलिस के बीच भरोसे का रिश्ता कितना मजबूत हो सकता है।
व्यापारियों और समाजसेवियों ने कहा- ऐसी विदाई कभी नहीं देखी
विदाई में मौजूद व्यापारी और समाजसेवियों ने कहा कि खंडवा के इतिहास में किसी थाना प्रभारी को इस तरह की सम्मानजनक विदाई पहले कभी नहीं दी गई। लोगों का कहना था कि प्रवीण आर्य ने केवल कानून व्यवस्था नहीं संभाली, बल्कि आम जनता की समस्याओं को भी संवेदनशीलता के साथ सुलझाया।
नकली पुलिस बनकर लूट करने वाले ईरानी गैंग का खुलासा
करीब एक साल के कार्यकाल में प्रवीण आर्य ने चोरी, लूट और हत्या जैसे कई गंभीर मामलों का सफल खुलासा किया। उनकी तेज, सटीक और परिणाम देने वाली कार्यशैली से अपराधियों में भय और जनता में विश्वास बना। 12 नवंबर को नकली पुलिस बनकर व्यापारी से लूट के मामले में प्रवीण आर्य की टीम ने 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच कर ईरानी गैंग के आरोपियों को नर्मदापुरम से गिरफ्तार किया। पहली कार्रवाई में पथराव का सामना करने के बावजूद टीम ने हार नहीं मानी और कंबल बेचने वालों का भेष धरकर आरोपियों को दबोचा। यह कार्रवाई पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी।
साइबर अपराधों पर भी सख्त पकड़
प्रवीण आर्य को साइबर अपराधों का एक्सपर्ट माना जाता है। उन्होंने कई साइबर ठगी मामलों का खुलासा किया और आम नागरिकों को साइबर ठगों से बचने के लिए जागरूक भी किया। पदम नगर से विदाई के बाद प्रवीण आर्य ने कोतवाली थाना पहुंचकर सबसे पहले बजरंगबली के दर्शन किए और विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। पदम नगर थाना प्रभारी प्रवीण आर्य को मिली यह ऐतिहासिक विदाई इस बात का प्रमाण है कि जब पुलिस ईमानदारी, संवेदनशीलता और साहस के साथ काम करती है, तो जनता उसे दिल से सम्मान देती है।