Live.. 70 साल बाद देश में चीते: चिनूक हेलिकॉप्टर से नेशनल पार्क लाए गए.. PM मोदी भी ग्वालियर पहुंचे

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 17 Sep, 2022 10:38 AM

भारत में चीतों को लेकर 70 साल का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ेंगे। आपको बता दें कि सुबह करीब 8 बजे नमीबिया से स्पेशल फ्लाइट से 8 चीतों को भारत लाया गया

कुनो: भारत में चीतों को लेकर 70 साल का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ेंगे। आपको बता दें कि सुबह करीब 8 बजे नमीबिया से स्पेशल फ्लाइट से 8 चीतों को भारत लाया गया।  24 लोगों की टीम के साथ 70 साल बाद देश की धरती पर चीतों ने कदम रखा। PM मोदी भी ग्वालियर पहुंच गए हैं। यहां से वे भी कूनो नेशनल पार्क के लिए रवाना होंगे। पीएम तीन बॉक्स खोलकर चीतों को आजाद करेंगे। 
 

चीते को 1952 में भारत में विलुप्त घोषित किया गया था। ‘अफ्रीकन चीता इंट्रोडक्शन प्रोजेक्ट इन इंडिया’ 2009 में शुरू हुआ था और इसने हाल के कुछ वर्षों में गति पकड़ी है। भारत ने चीतों के आयात के लिए नामीबिया सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

 

Related Story

Punjab Kesari MP ads
India

Australia

Match will be start at 22 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!