इंदौर(सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर में एक मजदूर पर डीजल चोरी का आरोप लगाते हुए बर्बरता के साथ मारपीट की गई। इंसानियत को शर्मसार करता मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए बेटमा थाना की पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं एक आरोपी पर एनएसए की कार्रवाई की गई है।

दरअसल, एक मजदूर के साथ कुछ दबंगों द्वारा जमकर मारपीट की गई थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें पाया गया कि उक्त मजदूर द्वारा डीजल चोरी की गई थी। वीडियो के अनुसार, एक व्यक्ति को तीन -चार लोग बेरहमी से पीटते दिखाई दे रहे हैं। एक शख्स मजदूर के मुंह अपने पैर से दबाकर रखता है और बाकी उसे बेरहमी से पीटते दिख रहे हैं। मामला बेटमा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की छानबीन शुरु कर दी है। डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र के अनुसार मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हैदराबाद निकाय चुनाव: इन 5 तरीकों से BJP ने Asaduddin Owaisi की काटी पतंग, देखें वीडियो
NEXT STORY