Video: कुश्ती में पहलवान ने लगाया जिंदगी का आखिरी दाव, मौत से बेखबर दर्शक बजाते रहे तालियां

Edited By meena, Updated: 04 Nov, 2019 12:26 PM

सिवनी जिले के कुरई थानांतर्गत बेलटोला गांव में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में एक पहलवान की मौत हो गई। मौत का कारण हृदय गति रुकना बताया जा रहा है। सोनू पहलवान को दंगल जगत में मध्य प्रदेश केसरी पहलवान के रुप में जाना जाता था...

सिवनी(अब्दुल काबिज): सिवनी जिले के कुरई थानांतर्गत बेलटोला गांव में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में एक पहलवान की मौत हो गई। मौत का कारण हृदय गति रुकना बताया जा रहा है। सोनू पहलवान को दंगल जगत में मध्य प्रदेश केसरी पहलवान के रुप में जाना जाता था। जिसका रिकार्ड महाकौशल क्षेत्र में कोई तोड़ नहीं पाया था। जीत जिसका जुनून था कुश्ती जिसकी ज़िंदगी लेकिन उसने दंगल के रिंग में लगातार 4 कुश्ती जीती और पांचवी कुश्ती में वह ज़िंदगी से ही हार गया।
 

PunjabKesari

पहलवान की अचानक मौत से मध्य प्रदेश ने एक उभरते सितारे को खो दिया है। सुबह से ही सैंकड़ों लोग पहुंच कर श्रदांजलि दे रहे हैं। सोनू पहलवान को एक शहीद की तरह श्रदांजलि दी गई उसके शवरथ को फूलों से सजाया गया और सिवनी केवलारी विधायक सहित समस्त पहलवान कुश्ती संघ जनप्रतिनिधियों ने अंतिम विदाई दी।

PunjabKesari

सिवनी जिले से 45 किलोमीटर दूर गांव बेलटोला में कुश्ती का आयोजन किया गया था। दंगल में सिवनी के 17 वर्षीय भोमा निवासी सोनू पहलवान और जबलपुर के पहलवान के बीच मुकाबला चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कुश्ती दौरान सोनू पहलवान को अचानक दिल का दौरा पड़ जाता है और सोनू बेहोश होकर असहज हो जाता है। इस बात का फायदा उठाकर प्रतिद्वंद्वी पहलवान सोनू पहलवान पर हावी हो जाता है। देखते-देखते सोनू पहलवान अखाड़े में बेहोश होकर गिर जाता है। अफरा-तफरी में साथी पहलवान उसे अस्पताल ले जाते है। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो जाती है। इस मुकाबले को देखने मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र व छतीसगढ़ के भी लोग आए थे इस ह्रदयविदारक घटना ने सब को सहमा दिया।

PunjabKesari

पुलिस ने शुरु की जांच
इस सारे मामले में कुरई के थाना प्रभारी गनपत सिंह उइके के अनुसार, मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। अगर मामले में रेफरी व आयोजकों की लापरवाही पाई जाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पोस्टमॉर्टम के बाद पहलवान का शव परिजनों को सौंप दिया गया।

PunjabKesari

दर्शकों ने थकावट बताई मौत की वजह
वहीं दंगल प्रतियोगिता में मौजूद लोगों ने बताया कि सोनू पहलवान ने शनिवार को एक के बाद एक कई कुश्ती लड़ी थी। जिस कारण वह काफी थक गया था लेकिन उसके बाद भी उसने कुश्ती लड़ना जारी रखा और फिर बेहोश होकर गिर पड़ा जिस कारण उसकी मौत हो गई। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!