Edited By meena, Updated: 10 Nov, 2022 04:37 PM

आगर जिले के ग्राम सिरपोई में पदस्थ पंचायत सचिव राजेश तिवारी को लोकायुक्त पुलिस उज्जैन के दल ने 10000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। आवेदक दशरथसिंह चौहान निवासी सिरपोई, तहसील बडोद, जिला आगर ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन अनिल विश्वकर्मा को...
आगर मालवा(जाफर हुसैन): आगर जिले के ग्राम सिरपोई में पदस्थ पंचायत सचिव राजेश तिवारी को लोकायुक्त पुलिस उज्जैन के दल ने 10000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। आवेदक दशरथसिंह चौहान निवासी सिरपोई, तहसील बडोद, जिला आगर ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन अनिल विश्वकर्मा को आवेदन देकर शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत सिरपोई का सचिव राजेश तिवारी उससे कपिलधारा कूप योजना के अंतर्गत कूप की राशि स्वीकृत कराने के लिए 10000 रिश्वत की मांग कर रहा है।
शिकायत के आधार पर गोपनीय रूप से रिश्वत की मांग प्रमाणित होने पर आज को लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने नेशनल हाइवे स्थित गुप्ता पैट्रोल पंप आगर के सामने मथुरा टी स्टाल पर सचिव राजेश तिवारी को आवेदक दशरथसिंह चौहान से 10000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा। लोकायुक्त की टीम द्वारा सचिव पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही।