Edited By Himansh sharma, Updated: 20 Dec, 2025 03:14 PM

सिंगरौली जिले में रेत ठेका कंपनी ग्लोबल सहाकार की रेही खदान में लगी पीसी मशीन को राजस्व विभाग के अधिकारियों ने जब्त कर लिया है
सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मप्र के सिंगरौली जिले में रेत ठेका कंपनी ग्लोबल सहाकार की रेही खदान में लगी पीसी मशीन को राजस्व विभाग के अधिकारियों ने जब्त कर लिया है. पोकलेन मशीन को सुरक्षार्थ चितरंगी थाने में खड़ा करवाया गया है.
आरोप है कि मशीन खदान की तय सीमा से बाहर रेत का उत्खनन कर रही थी.प्रशासन को अवैध रेत उत्खनन की शिकायत मिल रही थीं.जिसके बाद जिला प्रशासन ने चितरंगी एसडीएम को कार्यवाही के निर्देश दिए थे. शुक्रवार को SDM अपनी टीम के साथ रेही खदान पहुंचे और लीज से बाहर रेत उत्खनन में लगी पोकलेन मशीन जब्त कर ली.
चितरंगी SDM सौरभ मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि रेही खदान से लगातार अवैध रेत उत्खनन की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं.कलेक्टर के निर्देश पर भौतिक सत्यापन में शिकायत सही पाई जाने के बाद एक पीसी मशीन जब्त की गई है.इधर ग्लोबल सहाकार के कंपनी का आरोप है कि राजस्व विभाग रोड पर खड़ी मशीन को जब्त किया है.हालांकि SDM ने इस बताया कि उनके।पास लीज से बाहर खनन करती हुई मशीन के फोटोग्राफ हैं.
प्रशासन की इस कार्यवाही के बाद जिले भर में हड़कंप मचा हुआ है.जिले की लगभग सभी स्वीकृत रेत खदानों से इस प्रकार की शिकायतें मिलती रहती हैं.लेकिन प्रशासन की कार्यवाही से पहले ही अवैध कारोबारी सतर्क हो जाते हैं.