Edited By meena, Updated: 16 Dec, 2025 03:00 PM

उज्जैन में पहचान छिपाकर होटल में ठहरने का मामला सामने आया है। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ कार्रवाई की है, जबकि नियमों के उल्लंघन के आरोप में होटल को भी सील कर दिया गया है..
उज्जैन (विशाल सिंह) : उज्जैन में पहचान छिपाकर होटल में ठहरने का मामला सामने आया है। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ कार्रवाई की है, जबकि नियमों के उल्लंघन के आरोप में होटल को भी सील कर दिया गया है। मामला महाकाल थाना क्षेत्र के गुदरी चौराहे के पास स्थित वेलवेट होटल का है। जानकारी के अनुसार, सोमवार को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता वेलवेट होटल पहुंचे, जहां उन्होंने चार लोगों को पकड़ा। इनमें दो युवक और दो युवतियां शामिल थीं। सभी चंडीगढ़ से उज्जैन आए थे और एक ही कमरे में ठहरे हुए थे। कार्यकर्ताओं ने होटल रजिस्टर और पहचान पत्रों की जांच की, जिसमें खुलासा हुआ कि 23 वर्षीय युवक मेहताब ने अपनी पहचान बदलकर ‘कुलदीप’ नाम से होटल में कमरा लिया था।
संगठन का आरोप है कि युवक ने फर्जी नाम और पहचान पत्र का उपयोग कर होटल में ठहराव किया, जो नियमों के खिलाफ है। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने युवक को महाकाल थाने पहुंचाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को थाने ले जाकर पूछताछ की।

पुलिस जांच में युवक की असली पहचान मेहताब के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 151 के तहत मामला दर्ज किया। वहीं होटल प्रबंधन द्वारा पहचान सत्यापन में लापरवाही बरतने और नियमों का पालन न करने के आरोप में वेलवेट होटल को सील कर दिया गया।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि होटल में ठहरने वालों की पहचान जांचना अनिवार्य है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।