Edited By meena, Updated: 01 Sep, 2022 07:06 PM

आगर जिले के तनोडिया के बड़े तालाब में 12 साल की मासूम की मौत हो गई। बताया जा रहा हे की भाई और बहन तलाब में नहाने के लिए गए थे उसी दौरान यह घटना हुई। मासूम बबिता पिता पप्पू शाह फ़क़ीर बचपन से ही बोलने में असमर्थ थी।
आगर मालवा (फहीम उद्दीन कुरैशी): आगर जिले के तनोडिया के बड़े तालाब में 12 साल की मासूम की मौत हो गई। बताया जा रहा हे की भाई और बहन तलाब में नहाने के लिए गए थे उसी दौरान यह घटना हुई। मासूम बबिता पिता पप्पू शाह फ़क़ीर बचपन से ही बोलने में असमर्थ थी।
भाई ने बहन को बचाने का प्रयास भी किया लेकिन सफल नहीं हो पाया। हादसे के बाद उसने घरवालों को सूचना दी। उन्होंने तालाब से निकाल कर बच्ची को निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल आगर पहुंचाया गया।