Edited By meena, Updated: 30 Dec, 2025 07:42 PM

साल 2026 की शुरुआत होने को कुछ ही घंटे बाकी बचे हैं। ऐसे में लोग जश्न की पूरी तैयारी में हैं। वहीं दूसरी ओर ग्वालियर पुलिस ने भी नए साल पर अनैतिक गतिविधि रोकने के लिए कमर कस ली है। इसके लिए ग्वालियर पुलिस की महिला विंग...
ग्वालियर (अंकुर जैन) : साल 2026 की शुरुआत होने को कुछ ही घंटे बाकी बचे हैं। ऐसे में लोग जश्न की पूरी तैयारी में हैं। वहीं दूसरी ओर ग्वालियर पुलिस ने भी नए साल पर अनैतिक गतिविधि रोकने के लिए कमर कस ली है। इसके लिए ग्वालियर पुलिस की महिला विंग ने "ऑपरेशन गरिमा" की शुरुआत की है। जिसके तहत शहर के स्पा सेंटर, मसाज पार्लर, ब्यूटी पार्लर में सर्चिंग अभियान शुरू किया गया है।
आईपीएस विदित डागर की अगुवाई में शुरू हुए गरिमा अभियान के तहत सिटी सेंटर और बहोड़ापुर के स्पा सेंटर, ब्यूटी पार्लर और मसाज़ सेंटर्स पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कई सेंटर पर रजिस्टर मेंटेन नहीं थे। जिसके चलते कुल पांच लोगों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ धारा 151 की कार्रवाई की गईं।

इसके साथ ही सभी सेंटर संचालकों को हिदायत दी गई। जिसमें सभी कैबिन में सीसीटीवी कैमरे, रजिस्टर मेंटेन और सभी जानकारियां अपडेट रखने की चेतावनी दी गई है। गौरतलब है कि पिछले महीने ग्वालियर के कई स्पा मसाज और पार्लर्स पर छापा मारी के दौरान सेक्स रैकेट चलाने का खुलासा हुआ था। जिसमे बाहरी राज्यों की करीब एक दर्जन से ज्यादा लड़कियों को पकड़ा था। आईपीएस विदिता डागर का कहना है कि नए साल के मौके पर ग्वालियर शहर में किसी तरह की अनैतिक गतिविधियां नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए गरिमा अभियान लगातार चलता रहेगा।