Edited By meena, Updated: 07 Mar, 2025 04:20 PM

इंदौर की आजाद नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शातिर ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर की आजाद नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शातिर ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 70 ग्राम एमडी भी जब्त किया है। पकड़ी गई एमडी की कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है।
इस पूरे मामले में डीसीपी विनोद मीणा ने शुक्रवार को बताया कि इंदौर के आजाद नगर पुलिस द्वारा रात्रि गश्त कर लगातार चेकिंग की जा रही है। वही बदमाशों को पकड़ने के लिए आजाद नगर पुलिस द्वारा पैदल गश्त कर चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान आरटीओ रोड की अक्षरधाम कॉलोनी के पास कच्चे रोड की तरफ से तीन व्यक्ति पैदल आते हुए पुलिस को दिखे और पुलिस को देख कर भागने लगे। इसी दौरान पुलिस की टीम द्वारा घेराबंदी कर तीनों को पकड़ कर तलाशी लेने पर अवैध मादक पदार्थ 70 ग्राम एम डी ड्रग्स होना पाईं गई।

वही पकड़े गए आरोपी जावेद खान, वसीम खान और सुरेश से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो जावेद द्वारा राजस्थान के झालावाड़ से एमडी ड्रग्स लाना कुबूल किया है। एमडी ड्रग्स जावेद द्वारा खपाने के लिए वसीम और सुरेश को दी जा रही थी। मगर उसके पहले ही पुलिस ने तीनों आरोपी को पकड़ लिया। पकड़ी गई एमडी ड्रग्स की कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है। बहरहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि यह ड्रग्स किसे देने वाले थे।