Edited By Himansh sharma, Updated: 11 Dec, 2023 11:55 AM
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में सगाई समारोह में शामिल होने गए कुछ लोग खाना खाने के बाद बीमार हो गए।
नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में सगाई समारोह में शामिल होने गए कुछ लोग खाना खाने के बाद बीमार हो गए। बता दें कि 33 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए हैं। सभी लोगों को उपचार के लिए माखननगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया यहां पर दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी लोगों ने सगाई समारोह में पूरी और सब्जी खाई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार माखन नगर जनपद के गांव झिरना में एक आदिवासी परिवार के यहां सगाई समारोह का कार्यक्रम था। कार्यक्रम में भोजन में पूरी सब्जी सहित मिठाई भी थी। सगाई समारोह में शामिल होने आए लोगों ने जब खाना खाया तो उसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और कुछ लोगों को उल्टी दस्त भी होने लगे। इसके बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया यहां से दो लोगों की गंभीर हालत होने के चलते उन्हें नर्मदापुरम जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।