विधायक की पत्नी ने की आत्महत्या की कोशिश, दोनों हाथों की काटी नसें, हालत नाजुक

Edited By meena, Updated: 30 Dec, 2025 05:38 PM

the mla s wife attempted suicide cutting the veins in both her wrists  causin

छत्तीसगढ में बस्तर जिले से एक गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल की पत्नी द्वारा आत्महत्या की कोशिश किए जाने की जानकारी सामने आई है...

बस्तर : छत्तीसगढ में बस्तर जिले से एक गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल की पत्नी द्वारा आत्महत्या की कोशिश किए जाने की जानकारी सामने आई है। घटना के बाद उन्हें गंभीर हालत में महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज आईसीयू में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 8 बजे विधायक की पत्नी को गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया। उनके दोनों हाथों की नसें कटी हुई पाई गईं, जबकि गले पर भी चोट के निशान मौजूद हैं। चिकित्सकों ने तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है।

PunjabKesari

अस्पताल स्टाफ के अनुसार, भर्ती के समय वे बोलने की स्थिति में नहीं थीं। नर्सिंग स्टाफ द्वारा कागज पर लिखकर जानकारी लेने का प्रयास किया गया, जिस पर उन्होंने केवल एक शब्द लिखा। हालांकि, इस संबंध में स्पष्ट विवरण सामने नहीं आ पाया है। मामले को लेकर पुलिस भी सक्रिय हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे और प्रारंभिक जांच शुरू की गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बस्तर महेश्वर नाग ने वार्ता को बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या के प्रयास का प्रतीत होता है। उनके अनुसार विधायक की पत्नी लंबे समय से बीमारी से पीड़ति थीं और असहनीय शारीरिक पीड़ा के कारण उन्होंने यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है। पुलिस का कहना है कि मरीज की स्थिति में सुधार होने के बाद उनके बयान दर्ज किए जाएंगे, ताकि पूरे मामले की स्पष्ट तस्वीर सामने आ सके। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!