Edited By meena, Updated: 13 Jul, 2023 11:57 AM

राजधानी भोपाल में एक ही परिवार के 4 लोगों की आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है
भोपाल: राजधानी भोपाल में एक ही परिवार के 4 लोगों की आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतकों में पति-पत्नी और 3 और 8 साल के दो छोटे बच्चे शामिल है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी ने पहले अपने बच्चों को जहर दिया और इसके बाद खुद फांसी लगा ली। पति पत्नी ने इतना बड़ा खौफनाक कदम क्यों उठाया फिलहाल इसकी वजह सामने नहीं आई है।
मामला भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र के नीलबड़ इलाके का है। जहां परिवार के 4 सदस्यों ने सामूहिक सुसाइड कर लिया। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट और सल्फास की गोलियों का पैकेट भी मिला है। बताया जा रहा है कि पति पत्नी ने पहले दोनों बच्चों को सल्फास की गोलियां खिलाई उसके बाद खुद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। एसीपी चंद्र प्रकाश पांडे के मुताबिक, सुसाइड नोट से जानकारी मिली है कि मृतक निजी इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करता था, लेकिन कुछ नुकसान होने के चलते उसने लोन लिया था। इस लोन का भुगतान वह समय पर नहीं कर पाया, जिसके कारण उस पर कर्जा बढ़ता चला गया और उसने यह जानलेवा कदम उठा लिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।