GIS में सागर संभाग से 644 निवेशक लेंगे भाग, छतरपुर में करीब एक दर्जन उद्योग लगने की उम्मीद

Edited By meena, Updated: 22 Feb, 2025 07:27 PM

644 investors from sagar division will participate in gis

राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी को आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में सागर संभाग से 644 निवेशक शामिल होंगे...

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी को आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सागर संभाग से 644 निवेशक शामिल होंगे। इनमें छतरपुर जिले से 87 प्रतिभागियों के लिए सरकार ने प्रवेश पत्र भेजे हैं। छतरपुर जिले में करीब एक दर्जन उद्योग लगने की उम्मीद जताई जा रही है। इसमें 200 करोड़ रुपए का सिंगापुर के एनआरआई का प्रोजेक्ट भी शामिल है।

उद्योग विभाग के संयुक्त संचालक राज शेखर पांडेय ने बताया कि इनवेस्टर्स समिट के लिए सागर संभाग के सभी 6 जिलों से 644 निवेशकों ने सहभागिता की इच्छा जताई है जिससे शासन ने उनके लिए प्रवेश पत्र भी भेज दिए हैं। पांडे ने बताया कि छतरपुर जिले से 87 निवेशक शामिल होंगे। इनमें 22 निवेशकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति के दौरान सहभागिता का अवसर प्राप्त होगा जबकि 65 प्रतिभागी विभिन्न सत्रों में शामिल होंगे।

संयुक्त संचालक उद्योग ने बताया कि छतरपुर जिले में 200 करोड़ की लागत से आलू के उत्पाद बनाने का उद्योग सिंगापुर के अप्रवासी भारतीय सुरेश अग्रवाल लगा रहे हैं। इसके साथ ही छतरपुर की क्रांति चौरसिया ने मैन्युफैक्चरिंग ऑफ पार्टिकल एंड एमडीएफ बोर्ड का 5 करोड़ का प्रोजेक्ट, दीपांशु गुप्ता ने वुडन फर्नीचर एंड सीएससी कटिंग मशीन प्रोजेक्ट 8 करोड़ का, जय प्रकाश चौरसिया ने 10 करोड़ से स्टील फर्नीचर उद्योग, समीक्षा चौरसिया ने 4 करोड़ से वुडन फर्नीचर एंड एमडीएफ बोर्ड, ईशानगर की योजना अग्रवाल ने 20 करोड़ का मूंगफली दाना तथा फ्लोर मिल्स, ईशानगर के राजेंद्र अग्रवाल ने डेढ़ करोड़ का मूंगफली दाना प्रोजेक्ट, यहीं के गणेश प्रसाद अग्रवाल ने डेढ़ करोड़ का आटा चक्की एंड ग्रेडिंग यूनिट, छतरपुर के दिवाकर गुप्ता ने 20 करोड़ की लागत का मेंथा ऑयल प्रोजेक्ट और हरपालपुर के आलोक कुमार गुप्ता ने 4 करोड़ की लागत का स्टील फर्नीचर उद्योग लगाने का प्रस्ताव दिया है। इनके अलावा कुछ अन्य प्रोजेक्ट भी सामने आ सकते हैं।

गौरतलब है कि सागर में हुई इनवेस्टर्स मीट में लखनऊ की अवनि परिधि मिनरल्स ने 372 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का एमओयू मध्य प्रदेश शासन से किया था। छतरपुर जिले में जल्द ही यह प्रोजेक्ट धरातल पर उतरेगा। जिले में नए उद्योग आने से हजारों स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!