बिजली विभाग के वाहन ने 4 वर्षीय मासूम को कुचला, मौत के बाद फूटा गुस्सा; गांव में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात

Edited By meena, Updated: 12 Dec, 2025 08:14 PM

a 4 year old boy was crushed to death by an electricity department vehicle in kh

खैरागढ़ जिले के छुईखदान ब्लॉक के ग्राम कुटेली खुर्द में शुक्रवार शाम एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना हुई, जिसने पूरे गांव की रूह कांप दी। सड़क किनारे खेल रहा 4 वर्षीय मासूम दीपांशु, पिता भगवती, उस वक्त मौत की चपेट में आ गया...

खैरागढ़ (हेमंत पाल) : खैरागढ़ जिले के छुईखदान ब्लॉक के ग्राम कुटेली खुर्द में शुक्रवार शाम एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना हुई, जिसने पूरे गांव की रूह कांप दी। सड़क किनारे खेल रहा 4 वर्षीय मासूम दीपांशु, पिता भगवती, उस वक्त मौत की चपेट में आ गया जब बिजली विभाग का तेज रफ्तार चारपहिया वाहन उसे रौंदता हुआ निकल गया। घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन मासूम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

PunjabKesari

घटना की खबर आग की तरह फैली और देखते ही देखते गांव में शोक के साथ उबाल फूट पड़ा। ग्रामीणों का आरोप है कि यह हादसा चालक की घोर लापरवाही का नतीजा है। सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए और आरोपी चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे। बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस ने गांव में भारी संख्या में बल तैनात कर दिया है।

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि बिजली विभाग के वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग की शिकायतें कई बार की गई थीं, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। आज उसी अनदेखी ने एक घर का इकलौता चिराग बुझा दिया। मासूम की मौत से परिवार पर मानो आसमान टूट पड़ा है मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम पसरा है।

PunjabKesari

पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि आरोपी चालक की जल्द गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव का माहौल बेहद तनावपूर्ण है और पुलिस हालात पर कड़ी नजर रखे हुए है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!