Edited By Himansh sharma, Updated: 19 Sep, 2024 08:19 PM
परिजनों ने पुलिस से संपर्क कर अपहरण सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया है।
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के बाणगंगा थाना क्षेत्र में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धार से आए परिवार का एक 4 साल का बच्चा अचानक से घर के बाहर खेलते समय लापता हो गया, जिसके बाद पूरे मामले में परिजनों ने पुलिस से संपर्क कर अपहरण सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया है। वहीं बच्चे को खोजने के लिए पुलिस ने पूरा नाला छान मारा और बच्चे का कहीं अता पता नहीं लगा। इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के भागीरथपुरा में धार से अपने परिवार के साथ ससुराल में आए राहुल नामक व्यक्ति का 4 साल का बच्चा घर के बाहर से खेलते समय अचानक से लापता हो गया।
कई जगह तलाश करने के बाद में पुलिस में शिकायत की पुलिस का कहना है कि अभी प्राथमिक रूप से प्रकरण दर्ज करने के साथ ही घर के नजदीक नाला और रेलवे ट्रैक पर तलाश की जा रही है साथ ही घर के आसपास मेला भी लगा हुआ है और मेला लगाने वाले पिछले कई दिनों से डेरा डालकर आसपास रह रहे हैं उनसे भी पुलिस पूछताछ कर रही है। इसी के साथ आसपास लगे हुए सीसीटीवी भी देखे जा रहे हैं पुलिस का कहना है नाबालिग बच्चे की तलाश के लिए विभिन्न तरह की टीम बनाई गई है, जिसकी हर तरीक़े से तलाश की जा रही है।