Edited By meena, Updated: 29 Oct, 2025 01:40 PM

उज्जैन से करीब 35 किलोमीटर दूर ग्राम ब्यावर (ताजपुर) में कचरा फेंकने को लेकर बुधवार दोपहर दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष हो गया...
उज्जैन (विशाल सिंह) : उज्जैन से करीब 35 किलोमीटर दूर ग्राम ब्यावर (ताजपुर) में कचरा फेंकने को लेकर बुधवार दोपहर दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस विवाद में एक परिवार के लोगों ने दूसरे परिवार के घर में घुसकर लाठी-डंडों और लोहे के पाइप से हमला कर दिया। हमले में अकीला बी नामक महिला के सिर पर गंभीर चोट आई है, जबकि उनके पुत्र शोहराब पटेल को पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं।
पीड़ित शोहराब पटेल ने बताया कि उनके घर के पास स्थित प्लांट पर वे रोज की तरह गाय-भैंस का गोबर डाल रहे थे। इसी दौरान उनके बड़े पापा और उनके पुत्रों ने ऐसा करने से मना किया। जब शोहराब ने कहा कि यह उनकी खुद की जमीन है और वे वहां जो चाहें कर सकते हैं, तो विवाद बढ़ गया। मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को समझाइश देकर लौट गई। लेकिन पुलिस के जाने के बाद आरोपियों ने हमला बोल दिया और घर में घुसकर तोड़फोड़ की।
पीड़ित परिवार का कहना है कि यह विवाद पिछले चार महीनों से चल रहा है और इसकी शिकायत पहले भी पावसा थाना व एसपी ऑफिस उज्जैन में की जा चुकी है। हमले में शामिल आरोपियों के नाम गफ्फार, आरिफ, इस्लाम, समीर, टीपू, असफाक और एहसान बताए गए हैं।
घटना की सूचना पावसा थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात काबू में किए और एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश जारी है।