Edited By meena, Updated: 22 May, 2025 07:00 PM

इंदौर में एक कारोबारी द्वारा आत्महत्या करने की कोशिश का मामला सामने आया है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में एक कारोबारी द्वारा आत्महत्या करने की कोशिश का मामला सामने आया है। कारोबारी ने मंगलवार को घर में रखा हुआ जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद उसे तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले कारोबारी का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उसने पत्नी पर कई तरह गंभीर आरोप लगाए हैं।
पुलिस के मुताबिक, एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाले कारोबारी दिनेश मिश्रा द्वारा आत्महत्या का प्रयास किया गया है। आत्महत्या के प्रयास से पहले एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कारोबारी ने स्वयं की पत्नी के एक वर्ग विशेष मकसूद नाम के युवक से संबंध होने का जिक्र किया गया है।

घायल का कहना है कि उसकी पत्नी ने कुछ महीने पहले जिम जाना शुरू किया था और वहीं से उसकी मकसूद से पहचान हुई थी। इसके बाद से घायल की पत्नी और मकसूद में बातचीत शुरू हुई। इसी के चलते पति तनाव रहने लगा था और इस कारण से उसने आत्महत्या का प्रयास किया है। फिलहाल पुलिस ने प्राथमिक रूप से इलाज के दौरान पति के बयान दर्ज किए गए हैं और पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।
