Edited By Himansh sharma, Updated: 25 Aug, 2025 08:19 PM

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में लगातार हो रही चाकूबाज़ी की घटनाओं ने पुलिस और प्रशासन की नींद उड़ा दी है।
दुर्ग। (हेमंत पाल): छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में लगातार हो रही चाकूबाज़ी की घटनाओं ने पुलिस और प्रशासन की नींद उड़ा दी है। ताज़ा मामला थाना नंदिनी क्षेत्र अंतर्गत अहिवारा के बिहार ढाबा के पास का है, जहाँ शनिवार रात एक आपसी विवाद ने खूनी रूप ले लिया। इस घटना में दो युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया, जिसमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
दिनांक 24 अगस्त 2025, रात्रि लगभग 8:30 बजे, बिहार ढाबा के सामने किसी बात को लेकर आरोपी आशुतोष कुमार उपाध्याय और दो युवको संदेश गुप्ता एवं मोहम्मद जसीम के बीच विवाद हुआ। मामला इतना बढ़ गया कि आरोपी ने चाकू निकालकर दोनों पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
दोनों घायलों को तत्काल स्पर्श अस्पताल, सुपेला में भर्ती कराया गया, परंतु मोहम्मद जसीम की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए रामकृष्ण केयर अस्पताल, रायपुर रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान मोहम्मद जसीम की मृत्यु हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही नंदिनी पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी आशुतोष कुमार उपाध्याय को दिनांक 25 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू को भी जब्त कर लिया है। अब आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।