Edited By Himansh sharma, Updated: 10 Nov, 2025 11:10 AM

करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने रविवार रात हैप्पी पंजाबी उर्फ इरफान अली को पकड़कर विजयनगर पुलिस के हवाले किया।
इंदौर। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने रविवार रात हैप्पी पंजाबी उर्फ इरफान अली को पकड़कर विजयनगर पुलिस के हवाले किया। उस पर 21 वर्षीय युवती के साथ बलात्कार, दोस्तों से रेप करवाने, ब्लैकमेल, ड्रग सप्लाई और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने के गंभीर आरोप हैं।
पीड़िता ने बताया कि साल 2023 में वह जॉब तलाश रही थी, तभी इरफान उसके संपर्क में आया और फर्जी नाम से दोस्ती की। 21 मॉल के पीछे मिले मिलने के बाद आरोपी ने उसे होटल में बुलाकर सिगरेट पीने और रेप करने के साथ अश्लील फोटो-वीडियो बनाए। इसके बाद धमकाकर ब्लैकमेल किया।
पीड़िता के अनुसार, इरफान ने उसके दोस्तों जावेद और मोमिन से भी उसका बलात्कार करवाया। इसके अलावा उसे मवेशी का मीट खाने और धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया। आरोपी ने उसे कई बार सिगरेट से दागा और क्लब-पार्टियों में ड्रग सप्लाई के लिए भी दबाव बनाया।
विजयनगर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर इरफान अली के खिलाफ रेप, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी से जुड़े अन्य लोगों और उसकी गतिविधियों की जानकारी जुटा रही है। आरोपी को देवास से जिलाबदर कर दिया गया है।