छतरपुर से बड़ी खबर! खूंखार कैदी पुलिस की राइफल लेकर फरार, SP ने 10,000 का इनाम किया घोषित

Edited By meena, Updated: 11 Sep, 2025 02:47 PM

a dangerous prisoner escaped from jail in chhatarpur taking a police rifle with

छतरपुर से बड़ी खबर निकल कर सामने आई है जहां देर रात्रि जिला अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती खूंखार आरोपी रविन्द्र...

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर से बड़ी खबर निकल कर सामने आई है जहां देर रात्रि जिला अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती खूंखार आरोपी रविन्द्र सिंह परिहार पुलिसकर्मी की जेब से चाबी निकालकर फरार हो गया। आरोपी ने गेट खोलने से पहले मोबाइल से बात की और फिर इसके बाद वार्ड का गेट बाहर से बंद कर पुलिसकर्मी की राइफल लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी लगते ही एसपी अगम जैन, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी सहित पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली और तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

PunjabKesari

गौरतलब हो कि रविंद्र परिहार पहले से ही पुलिस पर फायरिंग और अन्य अपराधों में शामिल रहा है। कुछ दिनों पहले उसने देरी रोड पर पांच थानों की पुलिस टीम पर फायरिंग कर फरार होने का दुस्साहस किया था। तब उसके सिर पर 30 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। छतरपुर पुलिस ने इनामी अपराधी रविन्द्र परिहार का शॉर्ट एनकाउंटर करने के बाद गिरफ्तार कर लिया था। तब से वह जेल में था, जहां से उसे जिला अस्पताल के कैदी वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां से वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर देर रात्रि फरार हो गया है।

PunjabKesari

हालांकि लापरवाही मामले में ड्यूटी पर तैनात 4 आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है। जानकारी अनुसार राकेश अहिरवार, हरिश्चंद्र अहिरवार, पंकज तिवारी और शिवम शर्मा पर निलंबन की कार्यवाही की गई है। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी पर एसपी अगम जैन ने 10 हजार का ईनाम भी घोषित कर दिया है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!