Edited By Himansh sharma, Updated: 28 Nov, 2025 03:35 PM

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में राकेश की संदिग्ध मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में राकेश की संदिग्ध मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। महिला मित्र के मुताबिक, रात में राकेश ने शराब पी थी और करीब 11 बजे तक सब कुछ सामान्य था। इसके बाद वह सो गई। लेकिन रात का सन्नाटा तब टूट गया जब उसकी नींद खुली और उसने राकेश को फंदे से लटका हुआ पाया। घबराई महिला ने तुरंत राकेश को नीचे उतारा और होटल स्टाफ को सूचना दी। आनन-फानन में राकेश को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
महिला मित्र का कहना है—राकेश ने ऐसा कदम क्यों उठाया, यह मेरी समझ से बाहर है। कोतवाली पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है, जो उत्तर प्रदेश से शिवपुरी के लिए रवाना हो गए हैं। शुक्रवार को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया जाएगा।
राकेश की मौत के पीछे क्या राज़ छिपा है? क्या यह आत्महत्या है या किसी और रहस्य की शुरुआत—पुलिस इन सभी पहलुओं की जांच कर रही है।