Edited By Himansh sharma, Updated: 27 Aug, 2025 09:57 AM

मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले के बैराड़ थाना क्षेत्र के गोंदरी गाँव में मंगलवार को एक 21 वर्षीय युवक ने ऐसा हंगामा खड़ा कर दिया
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले के बैराड़ थाना क्षेत्र के गोंदरी गाँव में मंगलवार को एक 21 वर्षीय युवक ने ऐसा हंगामा खड़ा कर दिया कि पूरे गाँव में सनसनी फैल गई। युवक प्रेमिका से शादी की जिद में मोबाइल टावर पर चढ़ गया और करीब दो घंटे तक ड्रामा चलता रहा।
शादी की जिद ने चढ़ाया टावर पर
जानकारी के मुताबिक, युवक अल्ताफ खान का गाँव की एक युवती से प्रेम संबंध है और वह उससे शादी करना चाहता था। लेकिन परिवार की रज़ामंदी न मिलने पर नाराज़ होकर वह टावर पर चढ़ गया। टावर पर रहते हुए वह मोबाइल से परिजनों को फोन कर अपनी बात मनवाने की कोशिश करता रहा, लेकिन कोई असर नहीं हुआ।
गाँव में लगी भीड़, विधायक भी पहुँचे
युवक के टावर पर चढ़ने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। हालात को काबू में करने के लिए पोहरी के कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह भी मौके पर पहुँचे और युवक को नीचे उतरने के लिए समझाया, लेकिन वह टस से मस नहीं हुआ।
पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद उतरा
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुँची। लगातार समझाइश और मनुहार के करीब दो घंटे बाद युवक आखिरकार नीचे उतर आया। नीचे आते ही उसने पूरे घटनाक्रम की वजह बताई और कहा कि वह किसी भी हालत में युवती से शादी करना चाहता है। इस अनोखी घटना के बाद गाँव में तरह-तरह की चर्चाएँ हो रही।