रात को बिस्तर पर सोए पति-पत्नी को नाग ने काटा! डसने के बाद सुबह तक बिस्तर के पास घूमता रहा काला सांप! तड़पकर गई पति की जान तो पत्नी मौत के मुहाने पर!

Edited By Desh sharma, Updated: 02 Sep, 2025 09:53 PM

a snake bit the husband and wife sleeping on the bed at night

मुरैना जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है जहां बिस्तर पर सोए पति और पत्नी को जहरीले सांप ने काट लिया और परिवार में सनसनी फैल गई। घटना रात के समय की है । पति और पत्नी घर में बिस्तर पर सोए हुए थे इसी दौरान सांप ने दोनों को डस लिया।

(MP DESK): मुरैना जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है जहां बिस्तर पर सोए पति और पत्नी को जहरीले सांप ने काट लिया और परिवार में सनसनी फैल गई। घटना रात के समय की है । पति और पत्नी घर में बिस्तर पर सोए हुए थे इसी दौरान सांप ने दोनों को डस लिया। हैरान करने वाली बात है कि पति-पत्नी को डसने के बाद सांप सुबह तक बिस्तर के आसपास ही घूमता रहा। सुबह जब घरवाले जागे तो उन्होंने पति-पत्नी को अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने पति को मृत घोषित कर दिया और  पत्नी का गंभीर हालत में इलाज जारी है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबित ये घटना सिहोनिया के लालू बसई गांव की है । 45 साल के  दिनेश सिंह और उसकी पत्नी गुड्डन देवी  घर के ही बिस्तर पर सोए थे। इसी बीच देर रात सांप ने पति को हाथ तो पत्नी को गर्दन से डस लिया पति-पत्नी रातभर बिस्तर पर ही बेसुध हालत में पड़े रहे ।

घरवालों को तब पता चला जब वो दोनों को जगाने के लिए पहुंचे नजारा देखकर वो हैरान रह गए। बिस्तर के पास ही काला सांप घूम रहा था। अफरा-तफरी में घरवाले  दोनों को ग्वालियर अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन अफसोस कि दिनेश सिंह को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद जहां घर में मातम का माहौल है वहीं गांववाले भी गमगीन हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!