Edited By Himansh sharma, Updated: 27 Aug, 2025 10:37 PM

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा हुआ है
दुर्ग। (हेमंत पाल): छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा हुआ है, जिसने रिश्तों की बुनियाद को हिला कर रख दिया। प्रेम में पागल पत्नी ने अपने 25 साल पुराने आशिक संग मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने महज़ 48 घंटे में इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
अज्ञात शव से शुरू हुई जांच
24 अगस्त 2025 को पुलिस चौकी नगपुरा, आंवला बाड़ी क्षेत्र में 40-45 साल के एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। शव की पहचान न होने पर पुलिस ने तुरंत रेडियो मैसेज, साइबर प्रहरी और फोटो वायरल कर खोज शुरू की। कुछ ही घंटों में अंजनी ठाकुर नामक महिला ने शव की पहचान अपने पति धनेश ठाकुर के रूप में की।
प्रारंभिक पोस्टमार्टम में स्पष्ट हुआ कि धनेश की मौत सिर पर किसी भारी वस्तु से चोट लगने के कारण हुई है। इसके बाद मामला साधारण मौत से हत्या में बदल गया।
25 साल पुराना प्यार, 15 मिनट में कत्ल
जांच में सामने आया कि अंजनी ठाकुर के संबंध हरपाल सिंह राजपूत उर्फ छोटू (उम्र 45, निवासी सरस्वती नगर, थाना कोतवाली, दुर्ग) से पिछले 25 वर्षों से चल रहे थे।
धनेश शराब का आदी, बेरोजगार और आक्रामक था, जिससे अंजनी और हरपाल के बीच मुलाकात मुश्किल हो गई थी। इसी कारण दोनों ने मिलकर धनेश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
शराब, स्कूटी और पत्थर बने हत्या के हथियार
22 अगस्त की सुबह हरपाल ने अंजनी की स्कूटी ली और धनेश को शराब पिलाने के बहाने नगपुरा के आंवला बगीचा ले गया।
शराब के नशे में बेसुध होने पर हरपाल ने पास पड़े भारी पत्थर से धनेश के सिर पर जोरदार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद हरपाल ने अंजनी को फोन कर कहा —
“काम योजना के मुताबिक हो गया, मैं घर लौट रहा हूं।”
पुलिस की तेज़ कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीसीयू और थाना पुलगांव की संयुक्त टीम बनाई गई। आस-पास पूछताछ, तकनीकी निगरानी और साइबर ट्रैकिंग के बाद पुलिस ने पहले हरपाल को हिरासत में लिया। पूछताछ में हरपाल ने अपराध कबूल कर लिया, जिसके बाद अंजनी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।