टेबल टेनिस खेलकर लौट रहे जेपी कॉलेज के छात्र की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

Edited By Himansh sharma, Updated: 23 May, 2025 12:39 PM

a student died under suspicious circumstances in guna

राघौगढ़ स्थित जेपी इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी में कम्प्यूटर साइंस थर्ड ईयर के छात्र शोभित जैन की संदिग्ध मौत हो गई है।

गुना। (मिसबाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना जिले के राघौगढ़ स्थित जेपी इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी में कम्प्यूटर साइंस थर्ड ईयर के छात्र शोभित जैन की संदिग्ध मौत हो गई है। जानकारी सामने आई है कि बीना की वीर सावरकर कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय शोभित पुत्र स्व. सतीश कुमार जैन बुधवार रात लगभग 9.30 बजे कॉलेज परिसर में ही टेबिल टेनिस खेलकर अपने कमरे की ओर जा रहा था। तभी अचानक चक्कर आने की वजह से जमीन पर गिर गया। शोभित के साथी छात्रों ने बताया कि उसे तुरंत कॉलेज में प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन कोई सुधार नहीं होने के बाद गेल स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

इसके बाद गुना के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। हालांकि निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने भी परीक्षण के बाद शोभित जैन को जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। गुना जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने शोभित को मृत घोषित कर दिया। इस मामले की जानकारी मिलते ही बीना से गुना पहुंचे शोभित के परिजनों ने कॉलेज में अव्यवस्थाओं के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि 1500 छात्र वाले विशाल परिसर में प्राथमिक उपचार की व्यवस्थाएं नहीं है। 

शोभित के परिजनों ने दावा किया कि उन्हें छात्रों से पता चला है कि कॉलेज में रखा ऑक्सीजन सिलेंडर भी लीक हो रहा है। बीपी नापने की मशीन भी आसानी से उपलब्ध नहीं हो सकी थी, उसे मुश्किल से तलाशा गया। बताया जा रहा है कि शोभित के पिता का पहले ही निधन हो चुका है। शोभित के परिवार में दो भाई और एक बहन है। 27 मई को शोभित की बड़ी बहन की शादी होने वाली थी। इससे पहले ही इस हादसे के चलते जैन परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। शादी की तैयारियों में जुटे परिवार वालों ने बताया कि शोभित अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए आने ही वाला था, लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने सब कुछ तहस-नहसकर दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!