Edited By meena, Updated: 10 Jul, 2024 04:20 PM
एरोड्रम थाने में एक महिला प्रेमबाई तांत्रिक की ठगी का शिकार हो गई...
इंदौर (सचिन बहरानी) : एरोड्रम थाने में एक महिला प्रेमबाई तांत्रिक की ठगी का शिकार हो गई। पीड़िता ने आरोपी तांत्रिक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। प्रेमबाई ने बताया कि तांत्रिक संतोष बाबा ने उसके बेटे की पूजा के नाम पर 1 लाख 10 हजार रुपए लेकर ठगी की है। पूरे ही मामले की महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि संतोष बाबा नाम का तांत्रिक आया और हाथ देखने, नशा छुड़ाने तथा घर की परेशानियों को दूर करने का दावा किया। प्रेम बाई ने बताया कि उनका बेटा जिद्दी है, इसलिए उन्होंने तांत्रिक से पूजन कराने का आग्रह किया।
संतोष बाबा ने हवन कराने की बात कही और पहले एक बार नागमणि हवन कराया। इस दौरान, उसने धूप मांगी और प्रेम बाई ने उसे 7 हजार रुपए दिए। इसके बाद तांत्रिक ने कहा कि माता रानी नहीं मानी हैं और 151 तोला धूप देने की बात कही। जब महिला ने धूप की मात्रा कम करने का अनुरोध किया, तब भी उसने 51 तोला धूप मांगी, जिसकी कीमत 2 हजार रुपए प्रति तोला बताई। इस तरह, संतोष बाबा ने कुल मिलाकर 1 लाख 10 हजार रुपए लिए और थोड़ी देर में लौटने का कहकर भाग गया। तांत्रिक ने न तो हवन पूरा किया और न ही धूप दी। महिला ने बताया कि संतोष बाबा के फुटेज और डिटेल्स उसके पास है। फिलहाल पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है।