पेंच टाइगर रिजर्व में बाघ के हमले से युवक की मौत, इलाके में दहशत का माहौल

Edited By meena, Updated: 29 Nov, 2024 06:44 PM

a young man died due to tiger attack in pench tiger reserve

मध्यप्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व के बफर जोन के परिक्षेत्र रूखड के अंतर्गत ग्राम बावनथरी के जंगल में शुक्रवार को...

सिवनी : मध्यप्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व के बफर जोन के परिक्षेत्र रूखड के अंतर्गत ग्राम बावनथरी के जंगल में शुक्रवार को मवेशी चराने गए एक बीस वर्षीय युवक की बाघ के हमले से मौत हो गई। पेंच टाईगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश सिंह ने बताया कि पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र अंतर्गत रुखड परिक्षेत्र मे बावनथड़ी ग्राम के समीप वन क्षेत्र में बाघ द्वारा एक 20 वर्षीय युवक कृष्ण कुमार भलावी पर हमला कर मार दिया गया।

प्रात: युवक मवेशी चराने जंगल के भीतर गया था। लगभग 12 बजे मवेशी लौटकर गांव में आ गए, किंतु युवक नहीं आया था। तब परिवार वालों को चिंता हुई और स्थानीय बीटगार्ड के साथ वह लड़के को जंगल में खोजने गए। गांव से लगभग दो किलोमीटर दूर जंगल के अंदर कुछ खून के निशान मिले तथा थोड़ी दूर पर बाघ के गुररने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने बताया कि कुछ देर प्रयास के बाद हल्ला करने के उपरांत बाघ उस जगह से अंदर चला गया, तब देखा गया कि बाघ जहां पर बैठा था वही समीप पर उक्त युवा का शव पड़ा मिला। वन अमले और ग्रामीणों ने पुलिस एवं स्थानीय प्रसासन के सहयोग से शव को स्थान से हटाकर मृतक के घर ले जाया गया। इसके पश्चात समस्त आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर शव का अंतिम संस्कार किया गया। पार्क प्रबंधन अनुसार आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार किया जा रहा है

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!